जनवरी 2, 2025 1:44 अपराह्न

printer

डिजिटल कॉमर्स के लिए ओ.एन.डी.सी. ने छोटे व्‍यापारियों के सशक्तिकरण और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में क्रांति लाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क-ओ.एन.डी.सी. ने छोटे व्‍यापारियों के सशक्तिकरण और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में क्रांति लाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि बढ़ोतरी और खुशहाली बढ़ाने में ओएनडीसी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने ओएनडीसी की शुरुआत भारत में ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्‍य से 2021 में की थी। उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इसने असंख्‍य उपलब्धियां हासिल की है और अपने नेटवर्क पर एक समान मंच का निर्माण करके व्‍यापारियों, विशेष रूप से लघु उद्यमियों के सशक्तिकरण में मदद की है।