डिंडौरी जिले के ग्राम चाड़ा में कल सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सिकलसेल विशेषज्ञ डॉ. अतुल देसाई और डॉ. दीपमाला रावत उपस्थित रहे। डॉ. देसाई ने बच्चों से कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों को सिकलसेल एनीमिया के बचाव और सावधानी के बारे में बताएं। अभी तक जिले में सिकलसेल एनीमिया के 2074 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। इस हेतु अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग व आयुष विभाग द्वारा सिकलसेल के मरीजों को दवाईयां वितरित की गई। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार भी दिया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की भी जांच कर सभी मरीजों को सिकलसेल से बचाव के उपाय बताए गए।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 7:59 अपराह्न
डिंडौरी जिले के ग्राम चाड़ा में कल सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
