मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 8:52 अपराह्न

printer

डा. राजीव भारद्वाज ने संसद में बैक वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने को आवाज उठाई

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने संसद में नियम 377 के तहत बोलते हुए कांगड़ा जिला में स्थित पौंग बांध और चंबा चमेरा जलाशय में केरल जीवी की तर्ज पर बैक वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने को आवाज उठाई।  जिससे कांगड़ा और चंबा जिलों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।  उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पठानकोट से डलहौजी खजियार-चम्बा तक के लिए एक नई रेलवे ब्रॉडगेज लाइन विकसित करने का अनुरोध किया ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिल सके । उन्होंने डलहौजी-खज्जियार-चंबा के लिए टू लेन रोड कनेक्टिविटी विकसित करने का भी अनुरोध किया। सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांगड़ा जिले के भागसुनाग- मैकलोडगंज-नड्डी-चर्च-डल झील इंद्रुनाग  धर्मकोट जैसे  लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक सुविधाएं विकसित करने की मांग की ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।