वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के निर्देश पर डालटनगंज एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की गई। जांच के लिए उपायुक्त ने डीडीसी, एसडीएम, एनडीसी और श्रम अधीक्षक की समिति गठित की थी जिन्होंने आज एमआरएमसीएच का निरीक्षण किया। जांच में 65 सफाईकर्मियों में से 41 की उपस्थिति पाई गई, और 9 घंटे की ड्यूटी में एक घंटे विश्राम दिए जाने की जानकारी मिली। मौके पर सफाईकर्मियों के मानदेय और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जांच में शामिल पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि इस निरीक्षण के एक रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी जिस के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 9:46 अपराह्न
डालटनगंज एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जांच शुरू
