डालटनगंज के शहर थाना क्षेत्र में संचालित बालिका गृह से दो नाबालिग बहनें आज अहले सुबह भाग गयी थीं, जिन्हें आधे घंटे में बरामद कर लिया गया। दोनों तीन तल्ला बालिका गृह की बिल्डिंग से शौचालय पाइप के सहारे नीचे उतरकर भागी थीं।
Site Admin | मई 21, 2024 8:25 अपराह्न
डालटनगंजः बालिका गृह से गुम हुईं दो नाबालिग बहनें बरामद
