मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 6:04 अपराह्न

printer

डाक सेवा के तहत पार्सल और चिट्ठियां पहुंचाने में बिहार देशभर में शीर्ष स्थान पर

डाक सेवा के तहत पार्सल और चिट्ठियां पहुंचाने में बिहार देशभर में शीर्ष स्थान पर है। बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि हर महीने अस्सी लाख से अधिक पत्र और पार्सल की डिलीवरी की जाती है। पटना जीपीओ में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर महीने चौरानवे प्रतिशत से अधिक डिलीवरी की जाती है। श्री कुमार ने बताया कि प्रदेश के तीन जिलों में नए पासपोर्ट केंद्र खोले जायेंगे। यह केंद्र वैशाली, मधुबनी के झंझारपुर और पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर स्थापित होंगे। वर्तमान में राज्य पैंतीस पासपोर्ट केंद्र हैं।