अक्टूबर 7, 2024 8:33 अपराह्न

printer

डाक सप्ताह के पहले दिन रामगढ़ पोस्ट ऑफिस में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को जागरुक कर पार्सल डे मनाया गया

डाक सप्ताह के पहले दिन आज रामगढ़ पोस्ट ऑफिस में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को जागरुक कर पार्सल डे मनाया गया। पोस्टकार्ड के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपनी मां को नवरात्रि का बधाई संदेश भेजा । इस मौके पर रामगढ़ अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को निर्यात केंद्र से पार्सल भेजने की तकनीक और डाक टिकट सहित डाक विभाग के विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया।