मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 8:17 अपराह्न

printer

डाक विभाग में 2 लाख 56 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों के लिए एक नई वित्तीय पदोन्‍नति योजना का अनावरण

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज डाक विभाग में 2 लाख 56 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों के लिए एक नई वित्तीय पदोन्‍नति योजना का अनावरण किया। यह योजना 12, 24 और 36 साल की सेवा पर तीन पदोन्‍नति प्रदान करती है। इससे वार्षिक आय में चार हजार तीन सौ 20 रुपये, पांच हजार पांच सौ 20 रुपये और सात हजार दो सौ रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण डाक और वित्तीय सेवाओं में सहायक डाक सेवकों के बीच सेवा शर्तों को बढ़ाना है। सरकार का कहना है कि इसका लक्ष्य जमीनी स्तर के कर्मचारियों को सशक्त बनाना है। जिससे देश का डाक नेटवर्क दूरदराज के क्षेत्रों में निर्बाध सेवा वितरण के लिए मजबूत होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला