मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 9:29 अपराह्न

printer

डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाली डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कीं

संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमरीका जाने वाली सभी डाक वस्तुओं की आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अमरीका सरकार के एक कार्यकारी आदेश के बाद आया है, इसमें इस महीने की 29 तारीख से 800 डॉलर तक मूल्य की वस्तुओं पर शुल्क पर छूट वापस ले ली जाएगी। संचार मंत्रालय ने कहा है कि अमरीका जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुएँ, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो सीमा शुल्क के अधीन होंगी। हालाँकि 100 डॉलर तक की उपहार वस्तुएँ शुल्क से मुक्त रहेंगी।

डाक विभाग स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी वस्तुएँ बुक कर ली हैं, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।