डाक विभाग ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड घर पर ही बनाए जाने की सुविधा शुरू की है। पटना जीपीओ के डिप्टी पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि अभी यह सुविधा पटना जीपीओ क्षेत्र में रहने वाले पांच वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि इसके लिए पहले चरण में चालीस पोस्टमैन का चयन किया गया है। इन पोस्ट मैन को आधार कार्ड बनाने के लिए एक मोबाइल और बायोमेट्रिक डिवाइस भी प्रदान किया गया है।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 8:10 अपराह्न
डाक विभाग ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड घर पर ही बनाए जाने की सुविधा शुरू की
