मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

डाक विभाग और बीएसएनएल ने देश भर में मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

डाक विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश भर में मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए कल नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सेवाओं का विस्‍तार करना और डिजिटल इंडिया की भावना को बल देना है।

 

 

इससे देश के सुदूर इलाकों में दूरसंचार सेवाएं अधिक सुलभ तथा किफायती बनेंगी। इसके अंतर्गत, देश में एक लाख 65 हज़ार से अधिक डाकघरों में बी एस एन एल सिम कार्डों की बिक्री की जायेगी। डाक विभाग बीएसएनएल नेटवर्क के लिए एक महत्‍वपूर्ण चैनल के रूप में काम करेगा, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी।