डाक विभाग और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका मुख्य उद्देश्य देश भर में एक लाख 64 हजार से अधिक डाकघरों के माध्यम से एसबीआई म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए घर-घर जाकर केवाईसी सत्यापन सेवाएं उपलब्ध कराना है।
डाक विभाग और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच यह साझेदारी केवाईसी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे पूरे भारत और विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवेशकों के लिए सुविधा, सुरक्षा और विनियामक अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।