मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 12:47 अपराह्न

printer

डाक विभाग ने भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया

भारत के संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक विभाग ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजक और आकर्षक कार्यक्रम हो रहे हैं।

इसका उद्देश्य नागरिकों को संविधान में निहित मूल्यों पर विचार करने के लिए प्रेरित करना है और साथ ही एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। समारोह के दौरान प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, स्टाम्प सफारी और पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज डाक टिकट संग्रहालय का दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय संविधान देश को प्रगति और समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए हमारा मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को संविधान, डाक टिकट संग्रह और भारतीय डाक के बारे में जागरूकता देने के लिए इस संग्रहालय में लाया गया था।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला