संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि डाक परिमंडलों ने दूसरी तिमाही में तीन हजार 324 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह लगभग चार हजार 200 करोड़ रुपये के लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत है। नई दिल्ली में आज श्री सिंधिया ने डाक विभाग की वार्षिक व्यावसायिक योजना 2025-26 की तिमाही समीक्षा के बाद यह बात कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली 149 प्रतिशत और तेलंगाना 112 प्रतिशत के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य पार करते हुए शीर्ष प्रदर्शनकर्ता बने हैं। उन्होंने कहा कि पार्सल, अंतर्राष्ट्रीय और वैश्विक व्यापार लक्ष्य से 50 प्रतिशत से नीचे हैं। श्री सिंधिया ने पार्सल और मेल सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे आने वाले वर्षों में वे कुल राजस्व में कम से कम 75 प्रतिशत का योगदान दे सकें।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 4:26 अपराह्न
डाक परिमंडलों ने दूसरी तिमाही में 3,324 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया : संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
 
		