पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने आज कहा कि डाक टिकट इस डिजिटल युग में भी प्रासंगिक हैं और ये लोगों को जोड़ते हैं तथा ज्ञान प्रदान करते हैं। उन्होंने यह बात कोलकाता के साइंस सिटी में चार दिवसीय 10वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बोंगोपेक्स के उद्घाटन में कही।
इस अवसर पर नेताजी की दुर्गा पूजा पर विशेष आवरण और पश्चिम बंगाल के महान निर्देशक तथा साहित्यकार सुकुमार रॉय की बहुचर्चित कृति अबोल तबोल पर पोस्टकार्ड जारी किए गए।
आज डाक टिकट संग्रह पर पद्मावती नामक राज्यपाल पुरस्कार की भी घोषणा की गई। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए जाते हैं। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल मंडल के मुख्य डाकपाल अशोक कुमार, प्रसिद्ध नृत्यांगना ममता शंकर, नेताजी अनुसंधान ब्यूरो के निदेशक डॉ. सुमंत्र बोस उपस्थित रहे।