विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष विश्व भर में मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है। यह दिवस डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति को सशक्त सामुदायिक नेटवर्क, बेहतर देखरेख संबंधी सहायता, समावेशी शिक्षा, कार्यस्थल समावेशन और उन्नत स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करने की आवश्कयता को दर्शाता है। 21 मार्च स्थिति के आनुवंशिक कारण वाले किसी व्यक्ति के 21 गुणसूत्र के त्रिगुणीकरण का प्रतीक है।
विश्व डाउन सिंड्रोंम दिवस 2025 की थीम इम्प्रूव ऑवर सपोर्ट सिस्टम्स है। इस वर्ष इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि डाउन सिंड्रोंम से पीड़ित व्यक्ति स्वायत्तता, सम्मान और अपनी पसन्द का जीवन जीने योग्य है।
डाउन सिंड्रोम न्यूरो विकास संबंधी एक डिसऑर्डर है। यह डिसऑर्डर व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यह डिसऑर्डर एक व्यक्ति के लिए सामाजिक मेल-जोल और सम्पर्क को चुनौतिपूर्ण बनाता है।