मनिका बत्रा ने फ्रांस में डब्ल्यूटीटी चैंपियंस मोंटपेलियर 2024 टूर्नामेंट में शीर्ष आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा है। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में वें चीन की कियान तियानयी से 3-0 से हार गईं।
विश्व में 30वीं वरीयता प्राप्त बत्रा ने विश्व की 14वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की बर्नाडेट स्ज़ोक्स को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने मोंटपेलियर में अपने अभियान की शुरुआत अमरीकी खिलाडी लिली झांग पर 3-0 से जीत के साथ की।बत्रा ने पेरिस 2024 ओलंपिक में रोमानिया के खिलाफ भारत की 3-2 से जीत के दौरान स्ज़ोक्स को 3-0 से हराया था।