मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है। वह डब्ल्यूटीटी चैंपियंस इवेंट में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। मनिका ने कल फ्रांस के मोंटपेलियर में राउंड 16 में रोमानिया की बर्नाडेट स्ज़ोक्स को 3-1 से हराया और वे आज अपना अगला मुकाबला चीन की कियान तियानयी से करेंगी।
मनिका ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रोम को 3-2 के स्कोर से हराया था। वह ओलंपिक में एकल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम 16 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई थीं।