विश्व टेबल टेनिस-डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2025 के पुरुष एकल में आज मुदित दानी का मुकाबला इंडोनेशिया के दीपाश भगवानी से होगा, जबकि पायस जैन का सामना चीनी खिलाड़ी जू यिंगबी से होगा। इससे पहले पुरुष एकल में, मानुष शाह ने स्वीडन के इलियास रानेफुर को 3-1 से पराजित किया।
वहीं, महिला सिंगल्स में भारत की अयहिका मुखर्जी ने स्पेन की सोफिया-जुआन झांग को 3-0 से हराया, जबकि दीया चिताले ने कल ओमान की राजधानी मस्कत में जर्मनी की फ्रांजिस्का श्राइनर को मात दी।