मई 20, 2025 12:12 अपराह्न

printer

डब्ल्यूएचओ ने भारत को जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा उन्मूलन के लिए सम्मानित किया

जिनेवा में 78वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य महासभा में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भारत को जन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के रूप में ट्रेकोमा के उन्‍मूलन के प्रमाण पत्र से पुरस्‍कृत किया है। यह सम्‍मान रोग उन्‍मूलन, निवारक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और सभी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने की वचनबद्धता के प्रति भारत के सतत प्रयासों का एक प्रमाण है।

 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पिछले वर्ष 8 अक्‍तूबर को घोषणा की कि भारत सरकार ने जन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के रूप में ट्रेकोमा का उन्‍मूलन कर दिया है। भारत दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में इस जन स्‍वास्‍थ्‍य उपलब्धि को हासिल करने वाला तीसरा देश भी बन गया है।

 

सरकार ने ट्रेकोमा उन्‍मूलन के लिए राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम – एनपीसीबीवीआई के अंतर्गत कई कदम उठाए हैं। 2019 के बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम ने देश के सभी जिलों से विशिष्ट डब्ल्यूएचओ साझा प्रारूप के माध्यम से केस रिपोर्ट एकत्र करके ट्रेकोमा मामलों के लिए एक सतत निगरानी व्यवस्था विकसित की है। 2021-24 के दौरान देश के दो सौ स्‍थानिक जिलों में राष्ट्रीय ट्रेकोमैटस ट्राइकियासिस सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित एक अधिदेश था।