दिसम्बर 19, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

डब्ल्यूएचओ के वैश्विक शिखर सम्मेलन में पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग पर 16 देशों के साथ द्विपक्षीय चर्चा हुई: आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि नई दिल्ली में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन-डब्ल्यूएचओ के दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन के दौरान पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग को बढ़ाने पर लगभग 16 देशों के साथ द्विपक्षीय चर्चा हुई। शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कल संवाददाता सम्‍मेलन में श्री कोटेचा ने कहा कि इनमें ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मैक्सिको, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम और भूटान शामिल हैं।

 

 

श्री कोटेचा ने कहा कि चर्चा का मुख्य केंद्र संयुक्त कार्य समूहों के गठन के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग बढ़ाना था। उन्होंने बताया कि भारत ने क्यूबा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत क्यूबा के चिकित्‍सा विश्वविद्यालय में एक आयुष विभाग की स्थापना की जाएगी साथ ही क्यूबा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली में आयुर्वेद के एक पंचकर्म केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।

 

श्री कोटेचा ने यह भी कहा कि आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कल डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि श्री जाधव ने विश्व स्तर पर पारंपरिक, पूरक और एकीकृत चिकित्सा को बढ़ावा देने में डब्ल्यूएचओ के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।