लोकसभा चुनाव से पहले गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार जोरो पर है। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज गौतम बुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण नोएडा अब भ्रष्टाचार का केन्द्र नहीं, बल्कि व्यापारिक केन्द्र के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा कि एक समय पहले नोएडा में अपराधियों का बोलबाला था, जिस कारण लोगों को यह स्थान छोड़ना पड़ रहा था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के अंतर्गत यह गुजरे जमाने की बात हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में इस महीने की 26 तारीख को मतदान होगा।