मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 9:26 अपराह्न

printer

डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

बिलासपुर सांसद और केंद्रीय आवास तथा शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद आज पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे श्री साहू ने विमानतल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, बस्तर सांसद महेश कश्यप और विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके बाद श्री साहू रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां वे आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्री साहू का सम्मान किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री आज शाम रायपुर में छत्तीसगढ़ साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां समाज द्वारा उनका सम्मान किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर के अलावा राजनांदगांव में आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला