मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिये प्रतिबद्ध है और पिछले 11 वर्षो के दौरान इस दिशा में सभी ठोस उपाय कर रही है। श्री योगी ने यह बात आज लखनऊ में ‘भारत में पशु नस्लों का विकास’ विषय पर आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। इस दौरान श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पशुधन विकास और गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
गौ आधारित खेती के महत्व को आगे बढ़ाने के लिए इस दिशा में प्रयास प्रारम्भ हुए हैं। ये अन्नदाता किसान की आमदनी को भी बढ़ाने में योगदान देंगे और अन्नदाता किसान की आमदनी बढ़ेगी, उसकी समृद्धि बढ़ेगी, तो देश की समृद्धि को कोई रोक नहीं सकता है। अवश्य देश समृद्धि के नए सोपान को प्राप्त करेगा और आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने में मदद मिलेगी. प्रदेश में इस दिशा में और भी प्रयास हुए हैं जैसे लैंड लॉक्ड स्टेट में उत्तर प्रदेश मत्स्य उत्पादन में आज अग्रणी राज्यों में है, अंडा उत्पादन में, कुक्कुट पालन में भी उत्तर प्रदेश ने अच्छी छलांग लगाई है।