विश्व स्वास्थ्य संगठन-डबल्यू एच ओ ने आज एक रिपोर्ट में कहा है कि मंकीपॉक्स वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। जुलाई में 47 देशों में इसके कुल 3924 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें 30 मौतें भी शामिल हैं। जुलाई में विभिन्न देशों में फैले मंकीपॉक्स के प्रकोप की स्थिति रिपोर्ट से पता चला है कि मंकीपॉक्स वायरस के सभी समूह कई देशों में अब भी फैल रहे हैं।
दक्षिण-पूर्व एशियाई और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में जुलाई में मामलों में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अफ्रीकी क्षेत्र, यूरोपीय क्षेत्र और अमरीकी क्षेत्र में मामलों में कमी दर्ज की गई। डबल्यू एच ओ ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में जुलाई में मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया।