कश्मीर घाटी में आज एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिससे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम इलाके में हुआ। मृतकों में एक पुलिसकर्मी, दो महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीड़ित किश्तवाड़ से सिंथन टॉप के रास्ते मारवाह की ओर जा रहे थे।
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया है।