ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नारकंडा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के लोकार्पण के उपरांत जन संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार हुआ है। भवन का निर्माण कार्य लगभग 4.50 करोड़ से पूर्ण किया गया है। वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने इस भवन की आधारशिला रखी थी। कोरोना काल के चलते निर्माण कार्य में विलंब उत्पन्न हुआ। आज तीन मंजिला भवन क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि नए कार्यालय भवन के लिए फर्नीचर 15 दिनों में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 33 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए किया है जिससे पंचायत का एक भव्य भवन बनकर तैयार होता है। गत वर्ष पंचायत भवन निर्माण पर 47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई थी और इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अकेले ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पंचायत भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए प्रदान किए गए है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन के लिए रास्ते को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए का अनुमानित प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने रास्ते को पक्का करने के लिए राशि को स्वीकृति प्रदान करने की भी घोषणा की।
विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जाएगा – कुलदीप राठौर
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन शुरू किया है जिससे बागवानों का शोषण बंद हुआ है। बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिले। आने वाले समय में इसकी बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है ताकि आज की युवा पीढ़ी इससे दूर रहे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जायेगा।
यह भी रहे उपस्थित