मई 23, 2024 8:50 अपराह्न

printer

ठाणे के डोंबिवली में महाराष्‍ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में विस्‍फोट से दो महिलाओं सहित आठ श्रमिकों की मौत

ठाणे के डोंबिवली में महाराष्‍ट्र औद्योगिक विकास निगम-एमआईडीसी क्षेत्र में विस्‍फोट से दो महिलाओं सहित आठ श्रमिकों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी और घटना के संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।