आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने शीतकालीन यात्रा को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
शीतलहर से बचाव के लिए प्रदेशभर में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से निपटने के लिए धनराशि मुहैया कराई है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि देने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि यदि बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित होते हैं तो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की जाए।
रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और यदि कोई एनजीओ मदद के लिए सामने आते हैं, तो उनका सहयोग लिया जाए। साथ ही, ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कंबल आदि दान करने के लिए आम जनमानस को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने बेसहारा पशुओं की सुरक्षा और गर्भवती महिलाओं को शीतकालीन यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की व्यवस्था करने को भी कहा। आपदा प्रबंधन सचिव ने बर्फबारी के कारण बंद होने वाले मार्गों पर आवश्यक मशीनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।