अगस्त 28, 2024 6:53 अपराह्न

printer

ट्राई ने समीक्षा परामर्श पत्र जारी कर अपंजीकृत टेलीमार्केटर्स के खिलाफ नियमों को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक टिप्‍पणियां मांगी

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज एक समीक्षा परामर्श पत्र जारी किया, जिसमें अपंजीकृत टेलीमार्केटर्स (यूटीएम) के खिलाफ नियमों को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक टिप्‍पणियां मांगी हैं।

प्राधिकरण विशेष रूप से जनता को परेशान करने वाले स्पैम कॉल के मुद्दे के समाधान के लिए लोगों से टिप्‍पणियां मांगी है। सुधार के अन्य क्षेत्रों में बेहतर शिकायत निवारण तंत्र, अधिक प्रभावी यूसीसी पहचान प्रणाली, नियामक प्रावधानों के उल्लंघन के लिए मजबूत वित्तीय प्रोत्साहन और प्रेषकों और टेलीमार्केटर्स के लिए संशोधित नियम शामिल हैं।

परामर्श पत्र ट्राई की वेबसाइट पर उपलब्ध है, अगले महीने की 25 तारीख तक हितधारकों से परामर्श पत्र पर लिखित टिप्पणियों का अनुरोध किया गया है।