दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने आज राष्ट्रीय प्रसारण नीति-2024 के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित करने हेतु परामर्श पत्र जारी किया। संचार मंत्रालय ने कहा कि प्रसारण उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने की विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। परामर्श पत्र में भारत को ‘वैश्विक कंटेंट हब’ बनाने के उद्देश्य से प्रसारण क्षेत्र के मौजूदा मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। पत्र में सार्वजनिक प्रसारण सेवा को बेहतर बनाने, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के विभिन्न खंडों के मुद्दों, पायरेसी से निपटने और कंटेंट सामग्री की सुरक्षा पर भी विचार प्रस्तुत किए गए हैं। यह परामर्श पत्र ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर अपलोड किया गया है। लोग 30 अप्रैल तक इस पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।