मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2024 10:13 पूर्वाह्न

printer

ट्रांसमिशन ऑपरेशन जेनरेशन विंग को अलग के खिलाफ कर्मचारी भड़के

कुल्लू जिला मुख्यालय में बिजली बोर्ड ज्वाइंट फ्रंट कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला इस दौरान सैकड़ो कर्मचारियों ने ढालपुर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर दत्त ने धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी इस आंदोलन को यहां तक नहीं लाना चाहते थे जिस प्रकार पिछले दिनों सरकार ने बातचीत के दरवाजे खोले थे उन्होंने कहा कि सरकार ने मैनेजमेंट को यह कहा है कि जॉइंट फ्रंट से सभी मुद्दों को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजें और सरकार के उसे पर फैसला करेगी।

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार और केंद्र केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच जो चर्चा हुई और समझौते हो रहे हैं वह समझौते फिर उसी दिशा में जा रहे हैं जिसमें बिजली बोर्ड के ट्रांसमिशन, जनरेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है उन बिंगो को अलग-अलग किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष कर्मचारियों ने अपनी आशंकाएं पहले जाहिर की है उन्होंने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं करेगी तो यह आंदोलन 11 तारीख की जो बैठक है उसके ऊपर निर्भर करता है कि उसे बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक हाल चाहती है या यह आंदोलन आगे बढ़ना होगा।

 

उन्होंने कहा कि सरकार का दोगलापन जो दिखाया जा रहा है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस आंदोलन को पूरे प्रदेश भर में और तेज किया जाएगा, जिसमें हर जिला हेड क्वार्टर में धरना प्रदर्शन होगा अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं करेगी तो इससे भी होगा आंदोलन होगा।