अमरीका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच तीसरे दिन की बातचीत समाप्त होने के बाद ही रूस ने यूक्रेन पर रात भर हवाई हमले किए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि कल रात हुए ड्रोन हमले के कारण यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित रही। क्रेमेनचुक यूक्रेन का एक औद्योगिक केन्द्र और सबसे बड़े तेल शोधक कारखानों में से एक है। यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों का कहना है कि रूस, यूक्रेन में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित करने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने डॉनल्ड ट्रम्प के वार्ताकारों की टीम से फोन पर बातचीत को सकारात्मक बताया था।