दिसम्बर 4, 2025 11:01 पूर्वाह्न

printer

ट्रम्‍प प्रशासन ने एच-1बी वीजा आवेदकों के लिए जांच प्रक्रिया सख्त की

ट्रम्‍प प्रशासन ने एच-1बी वीजा आवेदकों के लिए जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। अमरीकी दूतावास अधिकारियों को अभिव्यक्ति की आजादी पर नियंत्रण रखने से कार्यों से जुड़े वीजा आवेदकों की बायोडेटा और सोशल मीडिया प्रोफाईल की गहन जांच का निर्देश दिया गया है। इस जांच के आधार पर कंटेंट मॉडरेशन, तथ्‍य जांच, भ्रामक सूचना या ऑनलाइन सुरक्षा जैसी गतिविधियों में शामिल रहे आवेदकों को अयोग्‍य ठहराया जा सकता है।

 

ट्रम्‍प प्रशासन की नीति सभी वीजा श्रेणियों पर लागू होगी लेकिन एच-1बी आवेदकों के लिए सख्‍त जांच का निर्देश है। इनमें से कई लोग प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत हैं। यह फैसला ट्रम्‍प प्रशासन द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर और रूढिवादी अभिव्‍यक्ति पर अंकुश लगाने के दावों के अनुरूप है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला