मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:31 पूर्वाह्न | FBI foils Iranian plot to assassinate Trump

printer

ट्रम्‍प की हत्‍या की ईरानी-साज़िश को एफबीआई ने किया विफल

अमरीका के न्‍याय विभाग ने कहा है कि निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्‍प की हत्‍या की ईरान की साजिश को संघीय जांच ब्‍यूरो-एफ.बी.आई. ने विफल कर दिया है। न्‍याय विभाग ने ईरान के एक, और अमरीका के दो, नागरिकों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रम्‍प की हत्‍या की साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

 

    आपराधिक शिकायत में न्‍याय विभाग ने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने भाड़े पर  हत्‍या कराने की साजिश रची। विभाग ने बताया कि इसके लिए ईरान के फरहाद शकेरी को निर्वाचित अमरीकी राष्‍ट्रपति की हत्‍या का काम सौंपा गया था।

 

शकेरी बचपन में प्रवासी के रूप में अमरीका आया था और लूटपाट के मामले में 14 वर्ष की सजा के बाद वर्ष 2008 में वापस भेज दिया गया था।

 

    न्‍याय विभाग ने इस मामले में दो अमरीकी नागरिकों कार्लिस्ले रिवेरा और जोनाथन लोडहोल्ट को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों को बृहस्‍पतिवार को न्‍यूयॉर्क की अदालत में पेश किया गया, जहां इन्‍हें जेल भेज दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला