अमरीका के पूर्व वाणिज्य सचिव जिना रायमोन्डो ने ट्रंप प्रशासन के व्यापार दृष्टिकोण की आलोचना की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे अमरीका के वैश्विक आर्थिक प्रभाव के कमज़ोर होने का ख़तरा है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के राजनीति संस्थान में श्री रायमोन्डो ने कहा कि अमरीका, भारत के साथ एक बड़ी गलती कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के व्यापार रुख़ से अमरीका प्रमुख साझेदारों से अलग पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यूरोप या दक्षिण-पूर्व एशिया के अधिकत्तर देशों के साथ मज़बूत संबंधों के बिना अमरीका प्रभावी नहीं हो सकता।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2025 12:19 अपराह्न
ट्रंप प्रशासन के व्यापार दृष्टिकोण की अमरीका के पूर्व वाणिज्य सचिव जिना रायमोन्डो ने आलोचना की