भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने टोल प्लाज़ा कर्मचारियों की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आरोहण परियोजना शुरू की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच प्रदान करना है।
परियोजना का शुभारंभ करते हुए, एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि आरोहण परियोजना टोल प्लाज़ा कर्मचारियों और उनके परिवारों के प्रति एनएचएआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। परियोजना के अंतर्गत कक्षा 11 से स्नातक के अंतिम वर्ष तक के पाँच सौ छात्रों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 12 हज़ार रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अतिरिक्त, स्नातकोत्तर और उच्च शिक्षा के इच्छुक पचास मेधावी छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे, जिसमें छात्रों को शैक्षणिक रिकॉर्ड तथा आय, जाति और पहचान प्रमाण पत्र जैसे प्रासंगिक दस्तावेज़ जमा करने होंगे।