प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिन की सफल जापान यात्रा के बाद चीन के लिए रवाना हो गए हैं। चीन में श्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
जापान यात्रा के पहले दिन 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने आज टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राज्यों-प्रान्तों के सहयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने साझा प्रगति के लिए 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के अंतर्गत काम करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने राज्यपालों और भारतीय राज्य सरकारों से इस नई पहल का लाभ उठाने और विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, नवाचार, गतिशीलता, अगली पीढ़ी के बुनियादी ढाँचे, स्टार्ट-अप और एसएमई के क्षेत्र में साझेदारी करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने राज्यपालों को भारत की विकास गाथा में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।
इसके बाद श्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा शिंकानसेन-बुलेट ट्रेन से मियागी प्रान्त के सेंडाई पहुँचे। उन्होंने सेमीकंडक्टर उत्पादन के एक प्रमुख निर्माता टोक्यो इलेक्ट्रॉन कारखाने का दौरा किया।
कल वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मोदी और श्री इशिबा ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और कई समझौतों का आदान-प्रदान किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह यात्रा भारत-जापान साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।