टोंगा के प्रधानमंत्री हुआकावामेलिकु सियाओसी सोवालेनी ने संसद में निर्धारित अविश्वास प्रस्ताव के पहले आज सुबह इस्तीफा दे दिया। श्री सोवालेनी 2021 से कार्यालय में थे। उन्होंने अपने इस्तीफे का विशेष कारण नहीं बताया। अभी यह अस्पष्ट है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
टोंगा के राष्ट्रीय चुनाव के एक वर्ष से भी कम समय में उन्होंने इस्तीफा दिया है। यह कदम एक लाख पांच हजार लोगों के दक्षिण-प्रशांत द्वीप राष्ट्र में चल रहे तनावों को दर्शाता है। यहां राजशाही का कभी-कभी निर्वाचित सांसदों के साथ टकराव होना आम बात है।