दिसम्बर 18, 2025 1:36 अपराह्न

printer

टैरिफ आर्थिक नीति का एक प्रमुख स्तंभ बने रहेंगे: डोनाल्ड ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि टैरिफ उनकी आर्थिक नीति का एक प्रमुख स्तंभ बने रहेंगे। कल रात वर्ष के अंत के संबोधन में श्री ट्रम्प ने निवेश, कारखानों के निर्माण और रोज़गार वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ को बार-बार श्रेय दिया। उन्‍होंने आयात शुल्क को वैश्विक व्यापार को नया रूप देने के लिए एक स्थायी व्‍यवस्‍था के रूप में प्रस्तुत किया।   
 
 
 
इस बीच ट्रम्प प्रशासन ने ताइवान को 10 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक मूल्य के हथियारों की बिक्री की घोषणा की है, जिसमें मध्यम दूरी की मिसाइलें, हॉवित्ज़र और ड्रोन शामिल हैं। विदेश विभाग ने राष्ट्रपति ट्रम्प के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित संबोधन के दौरान इसकी घोषणा की।