टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुनाव जीतने पर बधाई दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मस्क ने लिखा कि उनकी कंपनियां जल्द ही भारत में निवेश करना चाहती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी। टेस्ला के भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने और बड़े पैमाने पर निवेश करने की संभावना है।