सितम्बर 3, 2023 9:26 अपराह्न | अम्‍पायर - निधन

printer

टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर का मुम्‍बई में निधन

टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर का आज मुम्‍बई में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। पीलू रिपोर्टर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्‍होंने 28 साल के करियर में 14 टेस्ट और 22 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।