टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर का आज मुम्बई में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। पीलू रिपोर्टर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्होंने 28 साल के करियर में 14 टेस्ट और 22 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।
News On AIR | सितम्बर 3, 2023 9:26 अपराह्न | अम्पायर - निधन
टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर का मुम्बई में निधन
