राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टेली-मानस हेल्पलाइन नम्बर पर अब तक 10 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं। यह हेल्पलाइन अक्टूबर 2022 में शुरू की गई थी। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा शुरु किये गये इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 51 टेली मानस शाखाएं स्थापित की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से दिसम्बर 2022 में 12 हजार और मई 2024 में 90 हजार से ज्यादा कॉल प्राप्त हुई।