सरकार ने आज बताया कि 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित 53 टेली मानस सेल द्वारा अब तक 18 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि टेली-मानस सेवाएं 20 भाषाओं में उपलब्ध हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान टेली मानस सेवाओं पर 343 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। एक अन्य लिखित उत्तर में श्री जाधव ने बताया कि देश में अब तक 73 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते-आभा आईडी बनाए जा चुके हैं।