जून 2, 2024 8:33 अपराह्न

printer

टेलीविजन चैनलों और अन्य एजेंसियों ने मतदान पश्चात् सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले, निजी टेलीविजन चैनलों और अन्य एजेंसियों ने मतदान पश्चात् सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए हैं। अधिकतर ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने की बात कही है।
इन परिणामों के अनुसार पांच सौ 45 सदस्यों वाली लोकसभा में राजग को दो-तिहाई बहुमत मिल सकता है।
चुनाव विशेषज्ञों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के साढ़े तीन सौ से अधिक सीटें जीतने का अनुमान व्यक्त किया है। विपक्षी आई.एन.डी.आई गठबंधन को एक सौ 25 से डेढ़ सौ तक सीट मिल सकती हैं।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बारे में कई प्राइवेट टीवी चैनलों और अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े खारिज कर दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी हैं। उन्होंने दोहराया कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 295 सीट मिलेगी।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरुण चुग ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है और पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल तथा पार्टी के नेताओं ने आज नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से एक बैठक की। बैठक में, पार्टी की मतगणना-पूर्व की रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार, पार्टी नेता और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए।