अक्टूबर 27, 2024 9:24 पूर्वाह्न

printer

टेबल टेनिस: यशस्विनी घोरपड़े और कृत्विका रॉय ने डब्ल्यू.टी.टी. फीडर कैग्लियारी प्रतियोगिता में महिला डबल्‍स के फाइनल में प्रवेश किया

टेबल टेनिस में, भारत की यशस्विनी घोरपड़े और कृत्विका रॉय ने इटली में डब्ल्यू.टी.टी. फीडर कैग्लियारी प्रतियोगिता में महिला डबल्‍स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्टार भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जर्मनी की सोफिया क्ली और फ्रांजिस्का श्राइनर की जोड़ी को 3-1 से हराया। यशस्विनी घोरपड़े और कृत्विका रॉय की दूसरी वरीयता प्राप्त जोडी आज रात दक्षिण कोरिया की किम ह्युन और यू सिवू की जोड़ी के साथ खेलेगी।