टेबल टेनिस में भारत ने वडोदरा में आयोजित डब्ल्यू टी टी यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 में से 22 खिताब जीत लिये।
अंकुर भट्टाचार्जी ने अंडर 19 लड़कों के वर्ग में अभिनंद प्रधिवादी को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। लड़कियों के वर्ग में भारत की दिव्यांशी भौमिक ने इस प्रतियोगिता में किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक पदक हासिल किये। भौमिक ने अंडर-15 और अंडर-17 के सिंगल्स में दो स्वर्ण और अंडर-15 मिकस्ड डबल्स में रजत पदक जीता।
भारत ने डब्ल्यू टी टी यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट को पहली बार आयोजित कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।