नवम्बर 10, 2024 8:10 पूर्वाह्न

printer

टेबल टेनिस में भारत की सिंड्रेला दास ने डब्ल्यू.टी.टी. यूथ कंटेंडर में अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता

टेबल टेनिस में भारत की सिंड्रेला दास ने इटली के लिग्नानो सब्बियाडोरो में डब्ल्यू.टी.टी. यूथ कंटेंडर में अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है।

 

उन्होंने कल रात फाइनल में भारत की दिव्यांशी भौमिक को 3-2 से हराया। तीसरे सेट के बाद दिव्यांशी 2-1 से आगे चल रही थीं। हालांकि सिंड्रेला ने संयम बनाए रखा और बाकी दो सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

 

    इससे पहले सेमीफाइनल में, सिंड्रेला ने एक अन्य भारतीय पैडलर हंसिनी मथन को 3-2 से हराया था। वहीं, दिव्यांशी ने देश की ही रियाना भूटा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला