मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2025 2:02 अपराह्न

printer

टेबल टेनिस: भारत की दीया चिताले खेलेंगी डब्लयूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में तीन क्वार्टर फाइनल मैच

टेबल टेनिस में, भारत की दीया चिताले आज ट्यूनीशिया में डब्लयूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। महिला एकल में, दीया ने कल प्रीक्वार्टर फाइनल में भारत की ही मनिका बत्रा को 3-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में वह जर्मनी की सबाइन विंटर से भिड़ेंगी।

 

 

महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में दीया और यशस्विनी घोरपड़े का सामना आज दोपहर चीन की हू यी और डिंग यिजी से होगा। जबकि, मिक्‍स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में, दीया और मानुष शाह ट्यूनीशिया के वासिम एस्सिड और मिस्र की हाना गोडा की जोड़ी के सामने चुनौती पेश करेंगे।

   

 

पुरुष डबल्स में, मानुष शाह और मानव ठक्कर की जोड़ी आज क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया के वासिम एस्सिड और नीदरलैंड के रेमी चैम्बेट-वेइल से भिड़ेंगी। पुरुष सिंगल्स में भारत के अवतार हरमीत देसाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के हिरोतो शिनोजुका से भिड़ेंगे।