मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 7:08 पूर्वाह्न

printer

टेबल टेनिस: डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2025 में भारत के अनिर्बान घोष ने ईरान के नवीद शम्स को 3-2 से हराया 

 
 
डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2025 टेबल टेनिस प्रतियोगिता कल कतर के दोहा में शुरू हुई। इसमें पुरुष एकल के पहले क्वालीफाइंग राउंड में भारत के अनिर्बान घोष ने ईरान के नवीद शम्स को 3-2 से हरा दिया। वहीं, स्नेहित सुरवज्जुला ने हमवतन पायस जैन को 3-1 से और मानुष शाह ने फ्रांस के फ्लोरियन बौरासौद को 3-1 से हराया। जबकि महिला एकल में भारत की पोयमंती बैस्या चीनी ताइपे की हुआंग यू जी से 1-3 से हार गईं। 
 
भारत ने इस प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय दल भेजा है, जिसमें मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अयहिका मुखर्जी, सुतीर्था मुखर्जी, मानव ठक्कर और शरथ कमल जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला